Hum Ko Man Ki Shakti Dena – हम को मन की शक्ति देना
Updated: Apr 22, 2020

हम को मन की शक्ति देना – Hum Ko Man Ki Shakti Dena Mp3
Hum Ko Man Ki Shakti Dena Lyrics
हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करें
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें
हम को मन की शक्ति देना …
भेद-भाव अपने दिलसे, साफ़ कर सकें
दोस्तों से भूल हो तो, माफ़ कर सकें
झूठ से बचे रहें, सचका दम भरें
दूसरों की जय से पहले, खुदकी जय करें
हम को मन की शक्ति देना …
मुश्किलें पड़ें तो हमपे, इतना कर्म कर
साथ दें तो धर्म का, चलें तो धर्म पर
खुद पे हौसला रहे, बदी से न डरें
दूसरोंकी जयसे पहले, खुदकी जय करें
हम को मन की शक्ति देना …